SUMMARY
Gold Price Today : सोने की कीमतों में तेजी का रुख जारी है. नए साल में दाम बढ़कर 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम बढ़कर 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए हैं.
बुधवार को दाम 378 रुपये बढ़कर 56,130 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए. वहीं, एक दिन पहले दाम 55,752 रुपये थे.
आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में सबसे उच्चतम स्तर को छुआ था. उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर के भाव पर चला गया था.
चांदी के दाम 147 रुपये बढ़कर 70,675 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है.
HDFC सिक्योरिटी के एनालिस्ट का कहना है कि एशियाई बाजारों में भी सोने में तेजी देखी जा रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1,859 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. चांदी की कीमतें बढ़कर 24.24 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
कब सस्ता होना सोना-मोतीलाल ओसवाल के कमोडिटी रिसर्च वीपी का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में आई गिरावट की वजह से सोने की कीमतों में तेज उछाल आया है. भाव छह हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गए है. इसके पीछे मुख्य वजह ब्याज दरों में बड़ी तेजी की संभावनाएं कम होना है. इसीलिए अभी कीमतों में गिरावट की कोई उम्मीद नहीं है.