SUMMARY
Gold Price Today : घरेलू बाजार में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही है. घरेलू बाजार में कीमतें 55 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए है.
HDFC सिक्योरिटी के मुताबिक 99.9 शुद्धता वाले सोने के दाम 173 रुपये बढ़ गए है. दिल्ली में मंगलवार यानी 27 दिसंबर को दाम 54,901 रुपये से बढ़कर 55,074 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं.
चांदी के दाम 926 रुपये बढ़ गए है. एक किलोग्राम चांदी के दाम 70,205 रुपये हो गए है.
क्यों बढ़े दाम मोतीलाल ओसवाल के कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट, सीनियर वीपी नवनीत दमानी का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में आई कमजोरी की वजह से सोने के दाम बढ़े है.
आपको बता दें कि अमेरिका का सोने की कीमतों से सीधा रिश्ता है. अगर उनकी करेंसी डॉलर कमजोर होती है तो दाम बढ़ते है. वहीं, अगर मज़बूत होगी तो दाम तेजी से गिरने लगेंगे.
विदेशी बाजारों में सोने के दाम बढ़ गए है. कॉमेक्स पर दाम 1,807.60 डॉलर प्रति औंस हो गए है. चांदी के दाम 24.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए है.