SUMMARY
Gold and Silver Rate, 23 February 2023: 23 फरवरी को गोल्ड और सिल्वर की कीमत में गिरावट आई है. आइए जानते हैं देश और विदेश में इसका कितना दाम है.
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में कमी आई. यह 305 रुपए कम होकर 56,035 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
पिछले कारोबारी दिन सोना 56,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की बात करें, तो इसमें 805 रुपए की गिरावट आई है और यह 65,095 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई.
विदेशी बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमत गिरकर क्रमश: 1,827 डॉलर प्रति औंस और 21.57 डॉलर प्रति औंस रहा.
आज MCX पर सोना वायदा 231 रुपए सस्ता होकर 55,852 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 82.73 के स्तर पर बंद हुआ.