SUMMARY
Gold Rate Today : घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम की नई कीमतें गिरकर 53 हजार रुपये पर आ गई है.
भारतीय रुपये में आई कमजोरी और शादियों के सीजन में जारी तेज डिमांड के चलते सोने की कीमतों को सहारा मिला है. हालांकि, विदेशी बाजारों में जारी बिकवाली की वजह से भाव लगातार गिर रहे हैं.
दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 61 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 52,822 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. इससे पहले शुक्रवार को सोना 52,883 रुपये प्रति दस ग्राम पर था.
28 नवंबर को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 146 रुपये गिरकर 61,855 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
क्यों सस्ता हुआ सोना और चांदी-विदेशी बाजारों में सोने की कीमतें लगातार गिर रही है. कॉमैक्स (अमेरिकी एक्सचेंज) पर सोने का भाव गिरकर 1,750.46 डॉलर प्रति औंस आ गया है. वहीं, चांदी 21.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है.
अब आगे क्या- चीन में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से घटी डिमांड के चलते सोने की कीमतों में तेज गिरावट आई है. इसीलिए छोटी अवधी में सोने की कीमतें एक दायरे में रह सकती है.