SUMMARY
Gold rate fell - शादियों के सीजन में आम आदमी के लिए अच्छी खबर आई है. घरेलू बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन गिर गई.
घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. मंगलवार को 10 ग्राम की कीमतें गिरकर 54,534 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई. वहीं, ठीक एक दिन पहले यानी सोमवार को कीमतें 54,542 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी.
HDFC सिक्योरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक किलोग्राम चांदी का भाव 82 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 68,267 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
13 और 14 दिसंबर को अमेरिकी फेड की बैठक है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार फेड दरों में 0.50% की बढ़ोतरी कर सकता है जिसे देखते हुए सोना COMEX पर $1800 और MCX पर 54000 रुपए के पार पहुंचा. लेकिन अभी दबाव में कामकाज कर रहा है
HEADER- दरें बढ़ीं, कहां था सोना?
17 MAR 1952.50 डॉलर प्रति औंस
5 MAY 1910.20 डॉलर प्रति औंस
16 JUN 1860.20 डॉलर प्रति औंस
27 JUL 1743.00 डॉलर प्रति औंस
21 SEP 1685.90 डॉलर प्रति औंस
2 NOV 1673.10 डॉलर प्रति औंस