SUMMARY
Gold Silver Rate : घरेलू बाजार में सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे दाम पर पहुंच गया है. 10 ग्राम के दाम 56500 रुपये के पार निकल गए है.
घरेलू बाजार में सोने की कीमतें सरपट भाग रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 10 ग्राम के दाम 56500 रुपये के पार पहुंच गए है.
99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का दाम सोमवार को 314 रुपये बढ़कर 56,701 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है. एक दिन पहले दाम 56,387 रुपये प्रति दस ग्राम थे.
चांदी की कीमतें 1,173 रुपये बढ़कर 70,054 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना 1,916 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हैं. वहीं, चांदी के दाम 24.22 डॉलर प्रति औंस है.
मोतीलाल ओसवाल के सीनियर वीपी नवनीत दमानी का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरें धीरे-धीरे बढ़ने की संभवना है. इसीलिए सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी है. डॉलर इंडेक्स 2 फीसदी गिर गया है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट है.
इसके अलावा चीन की ओर से सोने की डिमांड बढ़ रही है. लूनर न्यू ईयर के चलते लोग सोने में खरीदारी कर रहे हैं.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतों में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है. हालांकि, छोटी अवधी में 500 से 1000 रुपये प्रति दस ग्राम तेजी दिख सकती है. लिहाजा फिलहाल दम कम होने की संभावना कम है.