SUMMARY
Gold Silver Rate : हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमतों में गिरावट आई है. लेकिन चांदी की कीमतों में तेजी है. आइए जानें ऐसा क्यों हुआ?
HDFC सिक्योरिटी के मुताबिक, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 109 रुपये गिरकर 54,461 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है. वहीं, एक दिन पहले 54,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी के दामों में तेजी आई हैं. दिल्ली में एक किलोग्राम के भाव 934 रुपये बढ़कर 68,503 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है.
एचडीएफसी सिक्योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि डॉलर में मजबूती के बीच सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना गिरावट के साथ 1,789.4 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जबकि चांदी की कीमत 23.48 डॉलर प्रति औंस रही है.
क्यों आई गिरावट?मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कॉमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा है कि सोने में आई गिरावट का कारण डॉलर में मजबूती बताया जा रहा है.
निवेशकों को प्रमुख अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों और फेडरल रिजर्व रेट के इजाफे के फैसले का इंतजार है, जो इस सप्ताह होने वाला है.