SUMMARY
Gold Silver Rate : घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी आई है. घरेलू बाजार में दाम रिकॉर्ड स्तरों के करीब पहुंच गए है.
बुधवार (21 दिसंबर 2022) को सोने के दामों में जोरदार तेजी आई है. दिल्ली में 10 ग्राम सोने के दाम 192 रुपये बढ़कर 55,261 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है.
एक किलोग्राम चांदी के दाम (21 दिसंबर 2022) 433 रुपये बढ़कर 69,962 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है.
HDFC सिक्योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि सर्राफा बाजार में तेजी जारी है. भाव 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच गए है.
विदेशी बाजारों में सोने का भाव 1815 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. चांदी का भाव 23.94 डॉलर प्रति औंस है.
अब आगे क्या- मोतीलाल ओसवाल के कमोडिटी रिसर्च नवनीत दमानी का कहना है कि बैंक ऑफ जपान की पॉलिसी के बाद डॉलर में कमजोरी आई है. जिसका फायदा सोने को मिला है. आगे भी कीमतों में तेजी की उम्मीद है.