SUMMARY
What is the new rule with home loan?CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, होम लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो सकती है.
अगर आप अपने ड्रीम होम के लिए लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जल्द नियम बदलने वाले हैं. आपको होम लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, होम लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो सकती है. IT मंत्रालय ने प्रॉपर्टी और मॉर्टगेज के डाक्यूमेंट्स को डिजिटल करने को हरी झंडी दे दी है. आपको बता दें कि मौजूदा समय में आप होम लोने के लिए शुरुआती रजिस्ट्रेशन करते हैं. इसके बाद आपके डॉक्युमेंट वैरीफाई होते है.
आपके डॉक्युमेंट वैरिफाइन होने के बाद यानी वो दुरुस्त पाए जाते हैं तो बैंक के अधिकारी लोन लेने वाले की प्रॉपर्टी का खुद जाकर चेक करते हैं. इसके बाद लोन लेने वाले का क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है. सब कुछ सही होने के बाद बैंक के अधिकारी एक लोन स्वीकृति पत्र जारी कर देते हैं.
इसके बाद लोनधारक और बैंक के बीच समझौता होता है, जिसके तहत बैंक के पास लोन लेने वाले को अपनी अचल संपत्ति के मूल कागजात जमा करने होते हैं. लोन एग्रीमेंट के लिए स्टाम्प शुल्क लोन की रकम का 0.1 से 0.2 फीसदी वसूल किया जाता है.
इन सब के बाद एक दिन बैंक लोनधारक को बुलाकर एक चेक प्रॉपर्टी बेचने वाले के नाम पर जारी करता है. इसके बाद आपके लोन की ईएमआई शुरू हो जाती है.
घर के सोफे पर बैठकर पाए अपने ड्रीम होम के लिए लोन-होम लोन प्रक्रिया जल्द पूरी तरह ऑनलाइन हो सकती है. IT मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है. प्रॉपर्टी और मॉर्टगेज डाक्यूमेंट्स को डिजिटल करने को हरी झंडी दे दी है. कंपनियां ऑनलाइन वेरिफिकेशन के जरिए लोन दे सकती हैं.
ऑनलाइन प्रॉपर्टी खरीदना भी संभव हो सकता है. अगर राज्य स्टांप और रजिस्ट्रेशन कानून बदल दें. रियल स्टेट की बिक्री में तेजी आएगी