SUMMARY
Gold Purity Check: BIS ने मुंबई के झवेरी बाजार में आज की छापेमारी की है. इस छापेमारी में BIS ने 2.75 किलोग्राम सोने को जब्त किया है. इस सोने की कीमत 1.50 करोड़ रुपये है. आइए जानते हैं कि आप कैसे नकली हॉलमार्किंग वाले सोने से बच सकते हैं.
महाराष्ट्र के 6 जगहों पर BIS ने मारे छापे की है. BIS ने मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर में मारे छापेमारी की है.
ये दुकानदार सोने पर नकली हॉलमार्किंग करते थे. उन्होंने नकली हॉलमार्किंग का गोरखधंधा चला रखा था.
दुकानदार बिना जांच ही हॉलमार्किंग करते थे. सोने की हॉलमार्किंग BIS की लैब में होती है.
ग्राहक खरीदारी से पहले हॉलमार्किंग की जांच जरूर करें. सरकार के आदेश के मुताबिक 1 जुलाई 2021 से सोने के गहनों की हॉलमार्किंग जरूरी है.
BIS सोने के गहनों की हॉलमार्किंग करता है. ग्राहक सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्किंग के तीनों निशानों को जरूर देखें.