SUMMARY
MCX गोल्ड ने पहली बार ₹59000 के स्तर को तोड़ दिया. MCX पर गोल्ड ₹59461 नया हाई बनाया.
MCX गोल्ड ने पहली बार ₹59000 के स्तर को तोड़ दिया. शुक्रवार को MCX पर गोल्ड ₹59461 नया हाई बनाया. एक्सपर्ट का कहना है कि ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस की बढ़ती चिंता के कारण सोने में तेजी देखी जा रही है. चांदी में करीब 1700 रुपए की तेजी है. यह 68200 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर है.
यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) द्वारा लगातार छठी बैठक में ब्याज दर बढ़ाने के कारण शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. एक्सपर्ट के अनुसार ईसीबी रेट में बढ़ोतरी के बाद अमेरिकी डॉलर की दर दबाव में आ गई है और डॉलर इंडेक्स 104 के स्तर से नीचे फिसल गया. इससे सोनो को सपोर्ट मिला है.
एक्सपर्ट का कहना है कि सोने की कीमतों में इस साल तेजी देखने को मिल सकती है और यह 60,000 तक के स्तर कर पहुंच सकती हैं. कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार सिलिकन वैली बैंक संकट के बाद सोने ने लोगों को सुरक्षित जगह के रूप में आकर्षित करना शुरू कर दिया है.
कहा गया है कि इसलिए निवेशक अन्य ऐसेट्स से पैसा निकाल रहे हैं और इसे सोने में डाल रहे हैं जो सोने में तेजी को सपोर्ट प्रदान कर रहा है. ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो सोना बढ़कर 1,928 डॉलर प्रति औंस पर आ गया और चांदी सस्ती होकर 21.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.