SUMMARY
बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया था. इसके पहले नवंबर 2022 और दिसंबर 2022 में कुल 165 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी किया था.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने घरेलू रिटेल एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. ये बढ़ोतरी नॉन-रेजिडेंशियल एक्सटर्नल (NRE) और नॉन-रेजिडेंशियल ऑर्डिनरी फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी लागू है. चुनिंदा अवधि वाले इन एफडी पर 25 बेसिस प्वॉइंट तक की बढ़ोतरी की गई है.
ब्याज दरों में बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपए से कम रकम वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए है और इन्हें 17 मार्च 2023 से लागू भी किया जा चुका है. बैंक ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.
बैंक ने बड़ौदा टैक्स सेविंग्स एफडी दरों के साथ बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में भी इजाफा किया है.
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब 3 से 5 साल की एफडी पर 6.5% की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि, सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दर 7.15% होगा.
5 साल से 10 साल की एफडी पर अब ग्राहकों को 6.5% की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि, सीनियर सिटीजन के लिे 5 से 10 साल की अवधि पर करीब 7.5% की दर से ब्याज मिलेगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसके पहले दिसंबर 2022 में एफडी पर ब्याज दरों में 65 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी किया था. इसके पहले नवंबर 2022 में 100 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी हुई थी.