होमफोटोपर्सनल फाइनेंसखुशखबरी! बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानें अब आपको कितना फायदा होगा

खुशखबरी! बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानें अब आपको कितना फायदा होगा

खुशखबरी! बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानें अब आपको कितना फायदा होगा
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 19, 2023 5:03:25 PM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया था. इसके पहले नवंबर 2022 और दिसंबर 2022 में कुल 165 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी किया था.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG1 / 6
(Image: )

बैंक ऑफ बड़ौदा ने घरेलू रिटेल एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. ये बढ़ोतरी नॉन-रेजिडेंशियल एक्सटर्नल (NRE) और नॉन-रेजिडेंशियल ऑर्डिनरी फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी लागू है. चुनिंदा अवधि वाले इन एफडी पर 25 बेसिस प्वॉइंट तक की बढ़ोतरी की गई है.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG2 / 6
(Image: )

ब्याज दरों में बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपए से कम रकम वाली फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए है और इन्हें 17 मार्च 2023 से लागू भी किया जा चुका है. बैंक ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG3 / 6
(Image: )

बैंक ने बड़ौदा टैक्स सेविंग्स एफडी दरों के साथ बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में भी इजाफा किया है.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG4 / 6
(Image: )

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब 3 से 5 साल की एफडी पर 6.5% की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि, सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दर 7.15% होगा.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG5 / 6
(Image: )

5 साल से 10 साल की एफडी पर अब ग्राहकों को 6.5% की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि, सीनियर सिटीजन के लिे 5 से 10 साल की अवधि पर करीब 7.5% की दर से ब्याज मिलेगा.

पर्सनल फाइनेंस
Image-count-SVG6 / 6
(Image: )

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसके पहले दिसंबर 2022 में एफडी पर ब्याज दरों में 65 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी किया था. इसके पहले नवंबर 2022 में 100 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी हुई थी.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng