SUMMARY
PNB FD Rates: देश के बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. पीएनबी ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने ये ब्याज दर 2 करोड़ से कम निवेश वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर देने का ऐलान किया है.
बैंक की सरकारी वेबसाइट के मुताबिक अब ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 75 bps का फायदा मिलेगा. 26 अक्टूबर 2022 से पीएनबी के ग्राहकों को एफडी पर नई ब्याज दरें मिलेंगी.
7 दिन से लेकर 10 साल तक अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को 3.50 से 6.10 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. ये ब्याज दर 2 करोड़ रुपये कम की एफडी पर मिलेगी.
46 से 90 दिनों की एफडी कराने पर सामान्य ग्राहकों अब 3.75 फीसदी की बजाए 4.50 फीसदी की ब्याज मिलेगी. बैंक ने 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
180 दिनों से लेकर 1 साल तक अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को अब पीएनबी से 5 फीसदी की बजाय 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगी. बैंक ने इस अवधि में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
पंजाब नेशनल बैंक अब अपने ग्राहकों को 600 दिनों की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को अधिकतम 7 फीसदी और सीनियर सिटिजन को अधिकतम 7.80 फीसदी की पेशकश कर रहा है.F