SUMMARY
Gold-Silver Rate Today, 31 Jan 2023: मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हो गया. इसके साथी ही चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई.
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपये गिरकर 56,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबार में कीमती धातु 56,885 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
गोल्ड के साथ ही चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है. यह 379 रुपये की गिरावट के साथ 68,418 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
विदेशी बाजार में सोना और चांदी गिरावट के बाद क्रमश: 1,913 डॉलर प्रति औंस और 23.27 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा कि भारत की कुल सोने की डिमांड लचीली बनी हुई है. साल 2022 में कीमत में तेजी के बाद यह 2.92 फीसदी की गिरावट के बाद 774 टन रही.
इससे पहले यानी 2021 में सोने की कुल डिमांड 797.3 टन थी. इस संदर्भ में WGC ने कहा है कि इस साल के लिए आउटलुक बुलिश है.