SUMMARY
SBI FD Rates- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है. नई दरें 22 अक्टूबर यानी आज से लागू हो गई है.
7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी करवाते हैं, तो आपको ज्यादा ब्याज मिलेगी. ज्यादा ब्याज से आपको ज्यादा मुनाफा होगा. जानते हैं कि कौन सी अवधि की एफडी में कितना फायदा होगा?
बैंक ने ऐलान किया है कि अब 2 करोड़ से कम फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है. बैंक ने इन ब्याज दरों में 0.8% का इजाफा करने की घोषणा की है. इस ऐलान के बाद ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा मुनाफा मिलेगा.ये नई ब्याज दरें 22 अक्टूबर 2022 से ये ब्याज दरें प्रभाव में आ जाएंगी. बैंक के इस ऐलान के बाद अब आप स्टेट बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानि एफडी करवाते हैं, तो आपको ज्यादा ब्याज मिलेगी. ज्यादा ब्याज से आपको ज्यादा मुनाफा होगा. जानते हैं कि कौन सी अवधि की एफडी में कितना फायदा होगा?
स्टेट बैंक में अगर कोई ग्राहक 46 दिन से 179 दिनों की एफडी पर अब .50 फीसदी का फायदा होगा. पहले बैंक इस अवधि के दौरान 4 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा था लेकिन उसे बढ़ाकर 4.50 फीसदी कर दिया गया है. दूसरी तरफ अगर कोई ग्राहक 180 से लेकर 210 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट कराता है. उसे अब 4.65 फीसदी की बजाए 5.25 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जाएगी. इसी तरह 211 से लेकर 1 साल तक की अवधि वाली एफडी कराने पर ग्राहक को 5.50 ब्याज दर ऑफर की जाएगी, जो पहले 4.70 फीसदी हुआ करती थी.
2 साल से ज्यादा की FD पर-स्टेट बैंक की नई घोषणा के बाद अगर कोई ग्राहक 1 से लेकर 2 साल तक के लिए एफडी कराता है, तो उसे 6.10 फीसदी की ब्याज ऑफर की जाएगी, जो पहले 5.60 फीसदी हुआ करती थी. 2 से 3 साल तक अवधि वाली एफडी कराने पर ग्राहक को 6.25 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जाएगी जो पहले 5.65 फीसदी हुआ करती थी.
3 से 10 साल की FD पर-3 से लेकर 5 साल तक की एफडी कराने पर अब बैंक ग्राहकों को 6.10 फीसदी की ब्याज ऑफर कर रहा है. ये दर पहले 5.80 फीसदी की थी. इसके अलावा 5 से लेकर 10 साल तक अवधि वाली एफडी कराने पर ग्राहकों को 6.10 फीसदी की दर से ही ब्याज ऑफर की जाएगी. पहले ये ब्याज दर 5.85 फीसदी थी.