SUMMARY
दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार लोगों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है. आप भी अगर आने वाले टाइम में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो जानिए उन आसान टिप्स के बारे में, जो आपकी यात्रा से पहले मददगार साबित होंगे.
दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ती भीड़ के चलते हवाई यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहां के बिगड़े हालातों को इस तरह से समझा जा सकता है कि खुद सिविल एविशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर इसका जायजा लिया और निर्देश जारी किए. आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में, जिससे आप आसानी से अपनी फ्लाइट पकड़ सकते हैं.
सबसे जरूरी बात है कि अपनी हवाई यात्रा से जुड़ी तैयारियां पहले से कर लें. हालातों को देखते हुए सलाह दी जा रही है कि फ्लाइट से 3 घंटे पहले ही पहुंच जाएं.
सरकारी ऐप DigiYatra का इस्तेमाल करें, जो आपकी कागजी कार्रवाई को जल्दी निपटाने में मददगार साबित होगा.
एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए कम सामान के साथ यात्रा करें. कोशिश करें कि आप सिर्फ हाथ में आसानी से ले जाने वाला सामान ही ले जाएं.
फ्लाइट बुक कराते वक्त, उड़ान के समय का खास ख्याल रखें. नॉन पीक ऑवर में फ्लाइट लेने से बचें. सिक्योरिटी चेक के दौरान पहले से अपने डिवाइस और स्मार्टफोन को ट्रे में रख दें.