SUMMARY
Gold Price- सोने की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट आने लगी है. घरेलू बाजार में कीमतें 53 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है. आइए जानें पूरा मामला
सोने की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट आई है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव गिर गया है. विदेशी बाजार की सबसे बड़ी गोल्ड एक्सचेंज COMEX पर सोने का भाव 1780 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 1765 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.COMEX पर लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतें गिरी है.
इन्हीं संकेतों के चलते घरेलू कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने में तेज गिरावट आई है. MCX पर भाव 53 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे आ गया है.
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
- 999- 53,094 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 995- 52,881
- 916- 48,634
- 750- 39,821
- 585- 31,060
- Silver- 62,594
(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
क्यों गिरी सोने की कीमतें-सोने की कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका में महंगाई कम होने से कीमतें गिरी है. चीन में कोरोना के मामले बढ़ने से भी मांग में गिरावट आई है.
वहीं, चांदी के भाव में तेज गिरावट है. COMEX पर चांदी करीब 2% तक गिरी है. COMEX पर चांदी का भाव 22 डॉलर प्रति औंस के नीचे है. MCX पर चांदी 4 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गई है. MCX पर भाव 61500 रुपये प्रति किलोग्राम के नीचे है.