SUMMARY
UPI Transaction Limit: हर बैंक यूपीआई ट्रांजैक्शन की एक डेली लिमिट रखते हैं. यानी कि आप एक दिन में एक निश्चित अमाउंट तक ही पैसे भेज या रिसीव कर सकते हैं. इतना ही नहीं, एक बार में कितना पैसा यूपीआई किया जा सकता है, इसपर भी अलग-अलग बैंक अपने अलग-अलग चार्ज रखते हैं.
SBI की बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI)- भारत के सबसे बड़े बैंक SBI की यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा एक लाख रुपये है. इसके अलावा इसकी रोजाना लेनदेन की सीमा भी 1 लाख रुपये ही है.
अगर आप खुद के एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजते हैं तो यह ट्रांजेक्शन आपकी लिमिट में काउंट नहीं होगा. इसके अलावा यूपीआई के माध्यम से किसी मर्चेंट के साथ लेनदेन करने पर वह भी लिमिट में काउंट नहीं होगा. हालांकि, अगर दूकानदार यूपीआई के साथ वर्चुअल पेमेंट एड्रेस या क्यूआई कोड के माध्यम से पेमेंट लेने के लिए रजिस्टर नहीं है तो उसके साथ किया गया लेनदेन लिमिट में काउंट होगा.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)- आईसीआईसीआई बैंक की यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा और डेली लिमिट 10,000-10,000 रुपये है. हालांकि, गूगल-पे यूजर्स के लिए दोनों लिमिट 25,000 रुपये हैं.
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)- बैंक ऑफ इंडिया की भी यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट और डेली लिमिट 1-1 लाख रुपये निर्धारित है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)- पंजाब नेशनल बैंक की ट्रांजेक्शन लिमिट 25,000 रुपये है, जबकि डेली यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट 50,000 रुपये तय की गई है.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)- प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने HDFC में यूपीआई ट्रांजेक्शन और डेली लिमिट 1-1 लाख रुपये है. हालांकि, नए ग्राहक को पहले 24 घंटे तक केवल 5,000 रुपये ही ट्रांजेक्शन करने की अनुमित होगी.