SUMMARY
इस बार गुजरात में नये तरीके का टूरिज्म डेवलप हुआ है. न्यू ईयर पार्टी पर इस बार फाइव स्टार होटल यानी कैरावैन में हो रहा है. क्या है न्यू ईयर वेलकम करने का तरीक़ा? जानने के लिए पढ़े यह रिपोर्ट.
गुजरात में इस बार कैरावैन का चलन तेजी से बढ़ा है. चलते फिरते इस फाइव स्टार होटल जैसे कैरावैन के संग गुजरात के आकर्षक डेस्टिनेशन पर जाकर नये साल का वेलकम होगा. होटल का खर्च नहीं और आरामदायक सुविधा वाले केंपरवान में आरामदायक तरीक़े से मनाया जाएगा नया साल.
किंग साइज़ बेड, वाईफ़ाई, टीवी, पैंट्री, साउंड प्रूफ लाँज एरिया, बाथरूम टॉयलेट और बहुत कुछ. चलते फिरते इस कैरावैन के संग नये साल का वेलकम करने वाले और इसमें सफ़र करने वाले फ़ैमिली अंकित शाह और नम्रता शाह कहते है कि “हम अनोखे तरीक़े से इस बार नये साल का स्वागत करेंगे.
इस कैरावैन के साथ स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी, जंबूघोड़ा फारेस्ट और आसपास के नज़ारे देखेंगे. होटल में रहने की कोई जनजट नहीं रहेगी. दिसंबर लास्ट वीक में हमारा बर्थडे भी है और इसको यादगार बनाने के लिए हम इस केरेवान को ले जा रहे है और इसी में नये साल का स्वागत करेंगे.”
गुजरात में कैरावैन सर्विस शुरू करने वाले योगी मोटर्स के शशिन शाह कहते है की “हमने गुजरात में केंपरवान का नया प्रयोग किया है. लक्ज़री और हाईएंड सुविधा वाली इस वान ईयर एंड में गिर फारेस्ट, सौराष्ट्र के समुद्री इलाक़े और स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की बुकिंग है. इस केंपरवान में 4 लोग की सो सकते है, या 6 लोग बैठकर टूर कर सकते है.
गुजरात सरकार भी इसको प्रोत्साहन देने के लिए पालिसी बना रही है. इसमें किंग साइज़ बेड, मिनी पेंट्री, बाथरूम टॉयलेट, साउंड प्रूफ लाउंज, वाईफ़ाई, दो बड़े टीवी, अंदर ही मून लाइट का नज़ारा, बाहर का नज़ारा देखने के लिए सोफा, फ्रिज और बहोत कुछ. कोरोना के बाद लोग समूह में नहीं बल्कि सिर्फ़ परिवार के साथ घूमना जाना पसंद करते है. इसी लिये यह सेवा सफल भी होगी.”