SUMMARY
Auto Expo 2023: इस बार ग्रेटर नोएडा में लगे ऑटो एक्सपो में एक से एक इलेक्ट्रिक कार पेश की गई हैं. टाटा से लेकर मारुति और हुंडई ने अपनी अपनी कारों की झलक पेश की है. टोयोटा ने भी इस बार अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया है.
टोयोटा ने पहली बार भारत में अपनी इलेक्ट्र्रिक SUV कार BZ4X को पेश किया है. बीते साल टोयोटा ग्लोबल मार्केट में इस कार को लॉन्च कर चुका है. कंपनी की ये लग्जरी सेडान इलेक्ट्रिक कार है.
टोयोटा का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 559 किमी का सफर तय करेगी. इस कार की भारत में सीधी टक्कर हुंडई की Ioniq 5 और Kia की EV6 से टक्कर है.
कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों को सबसे ज्यादा लेग स्पेस मिलेगा. ये दो वेरिएंट में उतारी जाएगी. पहला होगा फ्रंट व्हील ड्राइव और दूसरा होगा ऑल व्हील ड्राइव.
बैटरी पर चलने वाली BZ4X की अधिकतम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा को छू सकती है. ये इलेक्ट्रिक SUV कार टोयोटा के TNGA प्लेटफॉर्म पर बनी हुई है.
ग्राहकों को ये कार इलेक्ट्रिक कार कई चार्जिंग ऑप्शन के साथ मिलेगी. ये कार 120V और 240 V दोनों DC चार्जर से चार्ज हो सकती है. ये घर के साथ साथ चार्जिंग स्टेशन पर भी चार्ज हो सकती है.