SUMMARY
Adani Enterprises big news in hindi : अदानी ग्रुप की कंपनियों को लेकर खबरों का सिलसिला जारी है. अदानी पावर के बाद अब Adani Enterprises को लेकर खबर आई है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ब्लूमबर्ग के हवाले से अदानी इंटरप्राइजेज को लेकर बड़ी खबर दी है. ब्लूमबर्ग न्यूज ने शनिवार को बताया कि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 1000 करोड़ रुपये (121.65 मिलियन डॉलर) तक जुटाने की योजना को रोक दिया है.
रिपोर्ट में कहा गया है, मामले से वाकिफ लोगों ने ब्लूमबर्ग को बताया है कि अदानी के प्रमोटर्स गौतम अडानी और एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (EDEL.NS), एके कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और ट्रस्ट कैपिटल के साथ काम करते हुए जनवरी के लिए सार्वजनिक नोट जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब इसे रोक दिया गया है.
दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी यानी स्टैंडर्ड एंड पूअर ने अदानी ग्रुप की दो कंपनी अदानी पोर्ट्स और अदानी इलेक्ट्रिसिटी के आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है. इस खबर का असर सोमवार को शेयरों के भाव पर पड़ सकता है.
शनिवार को वित्त मंत्री ने कहा था कि अदानी मामले पर कहा कि एफपीओ यानी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर्स से भारत की ग्लोबल इमेज को कोई झटका नहीं लगेगा. अदानी मामले पर रेग्युलेटर्स अपने हिसाब से कदम उठा रहे हैं. आरबीआई, बैंक्स और एलआईसी इस मामले पर अपनी स्थिति के को साफ कर चुके हैं
इससे पहले शुक्रवार को अदानी ग्रुप को लेकर एक विदेशी शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट में उठाए गए सवालों के बीच रिजर्व बैंक ने निवेशकों की चिंता दूर करने की कोशिश की.