SUMMARY
Adani Group की कंपनियों में गुरुवार को मिला जुला प्रदर्शन रहा. आज ग्रुप की कंपनियों से जुड़ी कई खबरें आई हैं जिनका असर कल स्टॉक्स में देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
Adani Transmission और Adani Green को लेकर एक बड़ी खबर आई. अदाणी ट्रांसमिशन के प्रमोटर ने 6 मार्च को SBICAP ट्रस्टी के पास में 0.76 फीसदी शेयर गिरवी रखे हैं. वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी के प्रमोटर्स ने 6 मार्च को SBICAP ट्रस्टी के पास में 0.99 फीसदी शेयर गिरवी रखे. मालूम हो कि SBICAP ट्रस्टी SBI की एक यूनिट है, जो भारत का सबसे बड़ा लेंडर है.
हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद से गौतम अदाणी की कंपनियों के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव आया है. लगातार गिरावट का सामने कर रहे अदाणी ग्रुप के लिए हर दिन एक नई मुसीबत आ जाती है. अब उनका मॉरीशस का कारोबार स्पॉटलाइट में आ गया है.
अपनी रिपोर्ट में हिंडेनबर्ग रिसर्च ने कहा था कि गौतम अदाणी के भाई विनोद और उनके सहयोगियों की ओर से मॉरीशस में कंट्रोल की जाने वाली संस्थाओं को मनी लॉन्ड्रिंग और शेयर के कीमत में हेरफेर के लिए इस्तेमाल किया है. रिपोर्ट के अनुसार शेल कंपनियों ने निवेशकों को भ्रमित किया, लेकिन इस सब के बीच मॉरीशस की विदेशी कंपनियों (Offshore Companies) ने इसमें एक अहम भूमिका निभाई.
इंडिया रेटिंग्स ने Adani Enterprises, अदाणी ग्रीन का आउटलुक कम करके निगेटिव कर दिया है. आउटलुक को स्टेबल से बदलकर निगेटिव किया गया है, जबकि दोनों के लिए A+ रेटिंग की पुष्टि की गई है.