SUMMARY
जनवरी में हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ग्रुप में हलचल देखी जा रही है. इस रिपोर्ट और अदाणी ग्रुप से संबंधित खुलासों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी.
(1) आज अदाणी ग्रुप ने Ambuja Cements और ACC के स्वामित्व को लेकर सभी तरह की अटकलों पर विराम लगाया. ग्रुप के एक प्रवक्ता ने CNBC-TV18 को कहा कि विनोद अदाणी की ओर से कंट्रोल की जा रही एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट अदाणी ग्रुप का हिस्सा है.
अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का स्वामित्व एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट के पास ही है. दरअसल ग्रुप के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बीच एक एक्सचेंज के बाद ग्रुप के स्वामित्व स्ट्रक्चर पर संदेह हुआ था.
(2) अदाणी ग्रुप शेयरों में म्यूचुअल फंड्स भी अपना निवेश कम कर रहा है. ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है. पिछले कुछ दिनों में खरीदारी के बाद भी अब तक इस बिकवाली की भरपाई नहीं हुई है.
फंड मैनेजर्स ने भी अदाणी ग्रुप शेयरों में निवेश कम किया है. फरवरी में घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने जिन लार्ज कैप शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली की थी, उस लिस्ट में Adani Ports & SEZ के शेयर सबसे ऊपर हैं.