होमफोटोशेयर बाजारAdani Group Share : कुछ ही घंटों में अदाणी ग्रुप पर आई कई बड़ी खबरें, शेयरों पर सीधा असर

Adani Group Share : कुछ ही घंटों में अदाणी ग्रुप पर आई कई बड़ी खबरें, शेयरों पर सीधा असर

Adani Group Share : कुछ ही घंटों में अदाणी ग्रुप पर आई कई बड़ी खबरें, शेयरों पर सीधा असर
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 13, 2023 4:37:07 PM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Adani Group Share : 13 फरवरी 2023 को अदाणी ग्रुप की कंपनियों से जुड़ी कई बड़ी खबरें आई. इनसे कंपनी के शेयरों पर असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

शेयर बाजार
Image-count-SVG1 / 6
(Image: )

(1) अदाणी ग्रुप ने एक बड़ा फैसला लिया है. हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से गौतम अदाणी अपने ग्रुप की गिरती वैल्यू को रोकने के लिए लगातार निर्णय ले रहे हैं. अदाणी ग्रुप ने अपने रेवेन्यू बढ़ोतरी टारगेट को कम कर दिया है. ग्रुप नए पूंजीगत व्यय को रोकने की योजना बना रहा है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG2 / 6
(Image: )

अदाणी ग्रुप अब अगले कारोबारी साल के लिए कम से कम 15 फीसदी से 20 फीसदी का रेवेन्यू बढ़ोतरी टारगेट कर रहा है. पहले यह आंकड़ा लगभग 40 फीसदी तय किया गया था. कैपेक्स प्लान्स को भी कम किया जाएगा. ग्रुप अपनी फाइनेंशियल स्थिति को मजबूत करने को प्राथमिकता देगा.

शेयर बाजार
Image-count-SVG3 / 6
(Image: )

(2) इसके अलावा गिरवी शेयरों के बदले कर्ज पर बैंक ने अहम जानकारी दी है. ग्रुप में अपने लोन एक्सपोजर को लेकर देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने CNBC-TV18 से खास बातचीत में कहा कि अदाणी ग्रुप को 140 फीसदी का मार्जिन बनाए रखना जरूरी है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG4 / 6
(Image: )

SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वामिनाथन जे ने कहा कि गिरवी शेयरों के बदले ग्रुप को कोई नया लोन नहीं दिया गया है. अदाणी ग्रुप में एसबीआई का लोन एक्सपोजर उनके कुल लोन बुका का करीब 0.97 फीसदी यानी 27,000 करोड़ रुपए है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG5 / 6
(Image: )

(3) ग्रुप की कंपनियों में सरकारी बीमा कंपनियों का एक्सपोजर सीमित है. आज सरकार ने सदन में जरूरी आकंड़े उपलब्ध कराए. वित मंत्रालय के मुताबिक सरकारी सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का ग्रुप में एक्सपोजर कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट का 0.14 फीसदी है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG6 / 6
(Image: )

सरकार ने कहा है कि फाइनेंशियल संस्थान जैसे एक्जिम बैंक, सिडबी, एनएचबी और नाबार्ड नियमों के तहत ऐसी जानकारियों का एलान नहीं कर सकते हैं. साधारण बीमा कंपनियों का एक्सपोजर अदाणी ग्रुप कंपनियों में 347.6 करोड़ रुपए है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng