SUMMARY
Adani Group Share : कई दिनों से अदाणी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार- चढ़ाव देखा गया है. निवेशकों का भरोसा जीतने की पूरी कोशिश की जा रही है.
Adani Group Share : अदाणी ग्रुप पर 24 जनवरी को आई हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद से ग्रुप के मार्केट कैप में भारी गिरावट आ चुकी है. रोजाना ग्रुप की कंपनियों पर बड़े अपडेट सामने आते हैं जिससे इनके शेयरों पर असर पड़ता है. आज आए अपडेट से सिर्फ अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों (Adani Group Stock) पर ही नहीं, बल्कि एलआईसी के शेयरों (LIC Share) पर भी असर देखा जा सकता है.
दरअसल अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में आई गिरावट का असर एलआईसी के ग्रुप कंपनियों में निवेश पर पड़ा है. सीएनबीसी टीवी 18 की कैलकुलेशन के मुताबिक मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से ग्रुप में एलआईसी का निवेश मूल राशि से नीचे आ गया है.
एलआईसी की अदाणी ग्रुप में खरीद 30127 करोड़ रुपए थी. लेकिन 23 फरवरी को दोपहर के कारोबार के दौरान निवेश का बाजार मूल्य 29721 करोड़ रुपए रह गया है. इस तरह एलआईसी का निवेश अदाणी ग्रुप में नुकसान में आ गया है. इसका असर दोनों के शेयरों में देखा जा सकता है.
आज बीएसई पर एलआईसी का शेयर 0.81 फीसदी नीचे 590.95 पर बंद हुआ. एनएसई पर भी यह 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 590.95 के स्तर पर ही है.
उल्लेखनीय है कि अदाणी ग्रुप की ओर से हिंडेनबर्ग रिसर्च की पूरी रिपोर्ट को खारिज किया गया था. लेकिन रिपोर्ट के बाद से काफी उथल-पुथल मची है और निवेशकों की इसपर नजर है.