होमफोटोशेयर बाजारAdani Group की सभी कंपनियों के शेयरों पर आई बड़ी खबर

Adani Group की सभी कंपनियों के शेयरों पर आई बड़ी खबर

Adani Group की सभी कंपनियों के शेयरों पर आई बड़ी खबर
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 1, 2023 10:43:08 AM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Adani Group Share Price : हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई, लेकिन आज ग्रुप के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है क्योंकि इसके शेयरों में बढ़त है. आइए जानते हैं सभी कंपनियों का शेयर प्राइस.

शेयर बाजार
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

Adani : सुबह 10 बजे अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर BSE पर 8.72 फीसदी की जबर्दस्त तेजी के साथ 1483.00 पर था. एनएसई पर इसकी कीमत 1,485.00 रुपए है. इसका मार्केट कैप 1,69,062.17 करोड़ रुपए हो गया है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

ग्रुप की एक और कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports & SEZ) की बात करें, तो बीएसई और NSE पर का शेयर 2.40 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ क्रमश: 607.10 और 606.75 पर है. कंपनी की मार्केट वैल्यू 1,31,142.04 करोड़ रुपए है. अदाणी पावर (Adani Power) दोनों सेंसेक्स और निफ्टी पर करीब 5 फीसदी के उछाल के साथ क्रमश: 153.75 और 153.60 पर कारोबार कर रहा है. इसका मार्केट कैप 59,300.44 करोड़ रुपए है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) में भी करीब 5 फीसदी की तेजी है. सेंसेक्स पर यह 509.80 के स्तर और निफ्टी पर 509.55 के स्तर पर है. इसका मार्केट कैप 80,753.98 करोड़ रुपए है. इस दौरान अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) तेजी के साथ बीएसई और एनएसई में 379 के स्तर पर था. इसका मार्केट कैप 49,316.30 करोड़ रुपए है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

सुबह के कारोबार में अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 674.65 पर था और एनएसई पर यह 675.00 पर था. अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas) का स्टॉक सेंसेक्स में 5 फीसदी के उछाल के साथ 674.65 पर पहुंच गया. निफ्टी पर यह 712.45 पर है. इसका मार्केट कैप 75,256.71 करोड़ हो गया.

शेयर बाजार
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

सीमेंट कंपनियों की बात करें, तो अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (Ambuja Cement) के स्टॉक में करीब-करीब 3 फीसदी का उछाल है. BSE पर यह 352.25 पर था. इस दौरान एनएसई पर यह 350.80 पर कारोबार कर रहा था. कंपनी की मार्केट वैल्यू 69,944.35 करोड़ है. एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी (ACC) का स्टॉक सेंसेक्स और निफ्टी पर तेजी के साथ क्रमश: 1766.00 और 1,759.80 पर है. इसका मार्केट कैप 33,163.23 करोड़ रुपए है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng