SUMMARY
Adani Group Share : जब से यूएस शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आई है, बाजार में निवेश करने वाले अदाणी ग्रुप के शेयरों पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं.
Adani Group Share : हाल ही में कईं ऐसे अपडेट आए हैं जिनका सीधा असर सोमवार को इसके शेयरों पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
(1) नुकसान की भरपाई के लिए अदाणी ग्रुप लगातार कोशिश कर रहा है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही एशिया में रोड शो का आयोजन करने वाली है. इसका फिक्स्ड इनकम रोडशो फरवरी के अंत में शुरू होगा.
यह रोडशो 27 फरवरी को सिंगापुर में होगा. 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच रोडशो हॉन्गकॉन्ग में होगा. इसमें बार्कलेस, बीएनपी पारिबा एसए, डीबीएस बैंक, डॉयचे बैंक, एमिरेट्स एनबीडी कैपिटल, आईएनजी, आईएमआई-इंटेसा सेनपाउलो एसपीए, एमयूएफजी, मिजुको, एसएमबीसी निक्को और स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक शामिल हो सकते हैं.
(2) अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. ग्रुप की कंपनियों की मार्केट वैल्यू और कम हो गई. कारोबार के दौरान कंपनियों में निवेशकों के निवेश का मूल्य 28000 करोड़ रुपए और कम हो गया है.
अदाणी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए से नीचे पहुंच गया. मालूम हो कि सिर्फ एक महीने में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के बाजार मूल्य में 12 लाख करोड़ की कमी आई है.