SUMMARY
अदाणी ग्रुप के तीन स्टॉक 17 मार्च से एनएसई के शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्विलांस मीजर्स (ASM) फ्रेमवर्क से बाहर हो जाएंगे. अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर और अदाणी विल्मर ये 3 शेयर हैं. 8 दिनों के बाद ये शेयर फ्रेमवर्क से बाहर होंगे.
अदाणी ग्रुप के तीन स्टॉक 17 मार्च से एनएसई के शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्विलांस मीजर्स (ASM) फ्रेमवर्क से बाहर हो जाएंगे. अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर और अदाणी विल्मर ये 3 शेयर हैं. 8 दिनों के बाद ये शेयर फ्रेमवर्क से बाहर होंगे.
गुरुवार को एक सर्कुलर में, NSE ने कहा कि 17 मार्च 2023 से 10 सिक्योरिटीज को शॉर्टटर्म ASM फ्रेंमवर्क से बाहर रखा जाएगा. इसमें अदाणी एंटरप्राइजेज, अदानी विल्मर और अदानी पावर शामिल हैं.
गुरुवार को बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर मामूली बढ़त के साथ ₹1842.60 पर बंद हुआ. जबकि अडाणी विल्मर 1.4% गिरकर 420.95 रुपये पर बंद हुआ और अदाणी पावर 1.7 फीसदी गिरकर 198.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
8 मार्च को NSE ने शॉर्टटर्म ASM फ्रेंमवर्क के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर और अदाणी विल्मर को शामिल किया था.
एएसएम में रखने के लिए सिक्टोरिटीज की शॉर्टलिस्टिंग सेबी और एक्सचेंजों द्वारा संयुक्त रूप से तय किए गए एक उद्देश्य मानदंड पर आधारित है. जनवरी में हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई थी.
हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के बाद निवेशकों का भरोसा कायम रखने के लिए कंपनी ने कई कदम उठाए. बाते कुछ दिनों में अदाणी ग्रुप के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखी गई है.