होमफोटोशेयर बाजारAdani Group Stocks: NSE ने अदाणी ग्रुप के दो शेयरों पर लिया बड़ा फैसला

Adani Group Stocks: NSE ने अदाणी ग्रुप के दो शेयरों पर लिया बड़ा फैसला

Adani Group Stocks: NSE ने अदाणी ग्रुप के दो शेयरों पर लिया बड़ा फैसला
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 18, 2023 2:59:30 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों को लेकर लगातार खबरें आ रही है. वहीं, NSE ने भी नया सर्कुलर जारी किया है. आइए आपको बताते हैं.

शेयर बाजार
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

NSE की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि अदाणी विल्मर निफ्टी-50 का हिस्सा होगा. 31 मार्च 2023 के बाद इसे निफ्टी-50 में शामिल कर लिया जाएगा.

शेयर बाजार
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

इसके अलावा अदाणी विल्मर निफ्टी-100 का भी हिस्सा होगा. हाल में के आर चोकसी ने भी अदाणी विल्मर के शेयर को खरीदने की सलाह दी थी. लक्ष्य 569 रुपये तय किया है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

इसके अलावा अदाणी पावर पर भी खबर आई है. अदाणी पावर निफ्टी 500, निफ्टी 200, निफ्टी 100, निफ्टी मिडकैप 150, निफ्टी लार्जमिडकैप 250 और निफ्टी स्मॉलकैप 400 इंडेक्स में शामि्ल होगा.

शेयर बाजार
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

अदाणी विल्मर: दिसंबर में खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 16 फीसदी, आय में ग्रोथ 7 फीसदी और मुनाफे में 16 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली. कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 246 करोड़ रुपये हो गया. इनकम 14371 करोड़ रुपये से बढ़कर 15438 करोड़ रुपये हो गई है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में Adani Power का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 96 फीसदी कम हुआ है. कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले की अवधि में लाभ 218.49 करोड़ रुपये था.तिमाही के दौरान कुल खर्च 5,389.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,078.31 करोड़ रुपये हो गया. कुल इनकम बढ़कर 8,290.21 करोड़ रुपये हो गई. जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 5,593.58 करोड़ रुपये थी.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng