SUMMARY
Adani Group Stocks अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों को लेकर तीन बड़ी खबरें आई है. आइए आपको बताते हैं.
(1) अदानी ग्रुप के स्टॉक्स में तेज गिरावट के बाद एनएसई ने ग्रुप की कंपनियों के कारोबार पर अतिरिक्त निगरानी रखने का फैसला लिया है. स्टॉक एक्सचेंज ने जानकारी दी है कि अदानी एंटरप्राइजेस, अदानी पोर्ट और अंबुजा सीमेंट को एएसएम फ्रेमवर्क के दायरे में लाया गया है.
एनएसई ने ये कदम स्टॉक्स को लेकर अटकलबाजी की वजह से निवेशकों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए उठाया है. नियमों के मुताबिक अब एएसएम में इंट्रा डे के लिए 100 प्रतिशत मार्जिन जरूरी होगा.
(2) अदानी एंटरप्राइजेज DOW JONES SUSTAINABILITY INDICES से बाहर होगा. ये फैसला 7 फरवरी से लागू होगा.
(3) तीसरी खबर ब्लूमबर्ग की तरफ से आई है. अदानी ग्रुप समय से पहले लोन का भुगतान कर सकता है. लोन का समय से पहले भुगतान के लिए बातचीत जारी है. गौतम अदानी की लेनदारों के साथ बातचीत कर रहे है.