होमफोटोशेयर बाजारअदाणी ग्रुप के शेयरों को लेकर आज क्या रही बड़ी खबरें, जानिए सारी डिटेल्स

अदाणी ग्रुप के शेयरों को लेकर आज क्या रही बड़ी खबरें, जानिए सारी डिटेल्स

अदाणी ग्रुप के शेयरों को लेकर आज क्या रही बड़ी खबरें, जानिए सारी डिटेल्स
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 10, 2023 9:44:10 PM IST (Updated)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप लगातार चर्चा में है. रोजाना अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर खबरें आती रहती हैं क्योंकि अदाणी ग्रुप शेयरों में गिरावट के बाद निवेशकों का भरोसा कायम रखने के लिए कई तरह के कदम उठा रहा है.

शेयर बाजार
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप लगातार चर्चा में है. रोजाना अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर खबरें आती रहती हैं क्योंकि अदाणी ग्रुप शेयरों में गिरावट के बाद निवेशकों का भरोसा कायम रखने के लिए कई तरह के कदम उठा रहा है. आज भी अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

शेयर बाजार
Image-count-SVG2 / 5
(Image: )

आज बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप कुछ के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर बंद हुआ. हालांकि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखी गई. अडाणी पावर का शेयर भी करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. इसी तरह अदाणी ग्रीन के शेयर में भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा.

शेयर बाजार
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

अंबुजा सीमेंट का शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुआ, यह बाजार बंद होने पर पर 1.74% की गिरावट के साथ 378 रुपए पर था. आज खबर आयी कि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी कर्ज कम करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को बेचना चाहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार अदाणी अपनी 4-5 फीसदी हिस्सेदारी करीब 45 करोड़ डॉलर में बेचना चाहते हैं.

शेयर बाजार
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

CNBC-TV18 की खबर के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने गुरुवार को अंबुजा सीमेंट्स में 4% से 5% हिस्सेदारी बेचने के लिए इंटरनेशनल लेंडर्स से एक औपचारिक अनुरोध किया था. कंपनी चाहती है कि हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद निवेशकों में विश्वास को बहाल किया जा सके.

शेयर बाजार
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

इसी साल 24 जनवरी को हिंडेनबर्ग रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर भारी कर्ज, शेयर कंपनियों के जरिए शेयर भाव में हेरफेर समेत फ्रॉड के आरोप लगाए थे. अदाणी ग्रुप ने हिंडेनबर्ग के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि ये निराधार हैं.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng