SUMMARY
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप लगातार चर्चा में है. रोजाना अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर खबरें आती रहती हैं क्योंकि अदाणी ग्रुप शेयरों में गिरावट के बाद निवेशकों का भरोसा कायम रखने के लिए कई तरह के कदम उठा रहा है.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप लगातार चर्चा में है. रोजाना अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर खबरें आती रहती हैं क्योंकि अदाणी ग्रुप शेयरों में गिरावट के बाद निवेशकों का भरोसा कायम रखने के लिए कई तरह के कदम उठा रहा है. आज भी अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिली.
आज बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप कुछ के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर बंद हुआ. हालांकि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखी गई. अडाणी पावर का शेयर भी करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. इसी तरह अदाणी ग्रीन के शेयर में भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा.
अंबुजा सीमेंट का शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुआ, यह बाजार बंद होने पर पर 1.74% की गिरावट के साथ 378 रुपए पर था. आज खबर आयी कि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी कर्ज कम करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को बेचना चाहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार अदाणी अपनी 4-5 फीसदी हिस्सेदारी करीब 45 करोड़ डॉलर में बेचना चाहते हैं.
CNBC-TV18 की खबर के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने गुरुवार को अंबुजा सीमेंट्स में 4% से 5% हिस्सेदारी बेचने के लिए इंटरनेशनल लेंडर्स से एक औपचारिक अनुरोध किया था. कंपनी चाहती है कि हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद निवेशकों में विश्वास को बहाल किया जा सके.
इसी साल 24 जनवरी को हिंडेनबर्ग रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर भारी कर्ज, शेयर कंपनियों के जरिए शेयर भाव में हेरफेर समेत फ्रॉड के आरोप लगाए थे. अदाणी ग्रुप ने हिंडेनबर्ग के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि ये निराधार हैं.