SUMMARY
Adani Group Stocks : हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से हर दिन अदाणी ग्रुप पर बड़े अपडेट आ रहे हैं, जिनका सीधा असर कंपनियों के शेयरों पर पड़ रहा है.
Adani Group Stocks : मंगलवार को अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसका असर ग्रुप की कंपनियों के शेयर पर पड़ सकता है.
अदाणी ग्रुप की कंपनी, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) अगले महीने के लिए देय 1,000 करोड़ रु के शॉर्ट टर्म लोन का भुगतान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, HDFC MF को कंपनी से 250 करोड़ का प्री-पेमेंट मिलेगा.
इससे पहले की रिपोर्ट के अनुसार अदाणी पोर्ट्स ने एसबीआई म्यूचुअल फंड्स को 1,000 करोड़ का प्री-पेमेंट और ABSL म्यूचुअल फंड को 500 करोड़ का पेमेंट किया है.
इस खबर के बाद मंगलवार को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में वृद्धि दर्ज की गई है. BSE पर यह 0.63 फीसदी ऊपर 583.30 पर बंद हुआ और NSE पर यह 584 पर बंद हुआ.
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड से जुड़ी इस बड़ी खबर का असर बुधवार को भी कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल सकता है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 1,26,000.90 करोड़ रुपए है.