होमफोटोशेयर बाजारAdani Power Q3 Results: 96 फीसदी कम हुआ कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट, इतनी रही इनकम

Adani Power Q3 Results: 96 फीसदी कम हुआ कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट, इतनी रही इनकम

Adani Power Q3 Results: 96 फीसदी कम हुआ कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट, इतनी रही इनकम
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 8, 2023 5:31:05 PM IST (Published)

Switch to Slide Show
Switch-Slider-Image

SUMMARY

गौतम अदाणी (Gautam Adani) के स्वामित्व वाले अदाणी ग्रुप (Adani Group) की एक और कंपनी अदाणी पावर ने भी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.

शेयर बाजार
Image-count-SVG1 / 5
(Image: )

दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में Adani Power का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 96 फीसदी कम हुआ है. कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले की अवधि में लाभ 218.49 करोड़ रुपये था.

Adani Group Shares
Image-count-SVG2 / 5
(Image: Adani Group Shares)

तिमाही के दौरान कुल खर्च 5,389.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,078.31 करोड़ रुपये हो गया. कुल इनकम बढ़कर 8,290.21 करोड़ रुपये हो गई. जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 5,593.58 करोड़ रुपये थी.

शेयर बाजार
Image-count-SVG3 / 5
(Image: )

तिमाही के दौरान कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों ने 42.1 फीसदी का एवरेज प्लांट लोड फैक्टर हासिल किया.

शेयर बाजार
Image-count-SVG4 / 5
(Image: )

कारोबारी साल 2023 की तीसरी तिमाही के लिए ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में महान एनर्जेन लिमिटेड के 1,200 मेगावॉट पावर प्लांट का प्रदर्शन शामिल है, जिसे मार्च 2022 में अधिग्रहित किया गया था.

शेयर बाजार
Image-count-SVG5 / 5
(Image: )

बीएसई पर अदाणी पावर का शेयर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 182.00 के स्तर पर बंद हुआ. आज इसकी शुरुआत 172.75 पर हुई थी. मौजूदा समय में इसका मार्केट कैप 70,196.29 करोड़ रुपये है.

बिजनेस की लेटेस्ट खबर, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ CNBCTV18 हिंदी पर मिलेगी. साथ ही अपने फेवरेट चैनल सीएनबीसी आवाज़ को यहां फोलो करें और लाइक करें हमें फेसबुक और ट्विटर पर.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng