SUMMARY
गौतम अदाणी (Gautam Adani) के स्वामित्व वाले अदाणी ग्रुप (Adani Group) की एक और कंपनी अदाणी पावर ने भी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.
दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में Adani Power का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 96 फीसदी कम हुआ है. कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले की अवधि में लाभ 218.49 करोड़ रुपये था.
तिमाही के दौरान कुल खर्च 5,389.24 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,078.31 करोड़ रुपये हो गया. कुल इनकम बढ़कर 8,290.21 करोड़ रुपये हो गई. जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 5,593.58 करोड़ रुपये थी.
तिमाही के दौरान कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों ने 42.1 फीसदी का एवरेज प्लांट लोड फैक्टर हासिल किया.
कारोबारी साल 2023 की तीसरी तिमाही के लिए ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में महान एनर्जेन लिमिटेड के 1,200 मेगावॉट पावर प्लांट का प्रदर्शन शामिल है, जिसे मार्च 2022 में अधिग्रहित किया गया था.
बीएसई पर अदाणी पावर का शेयर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 182.00 के स्तर पर बंद हुआ. आज इसकी शुरुआत 172.75 पर हुई थी. मौजूदा समय में इसका मार्केट कैप 70,196.29 करोड़ रुपये है.