SUMMARY
Adani Stocks : बीएसई और एनएसई ने अपने नए सर्कुलर में कहा है कि दो शेयरों को 20 मार्च से लॉन्ग टर्म के एएसएम फ्रेमवर्क स्टेज II से स्टेज I में भेजा रहा है.
स्टॉक एक्सचेंजों के अनुसार, सोमवार (20 मार्च 2023) से अदाणी समूह के दो शेयरों को लॉन्ग टर्म के तहत अतिरिक्त निगरानी (एएसएम) के पहले चरण में रखा जाएगा. बीएसई और एनएसई ने अपने नए सर्कुलर में कहा है कि दो सिक्योरिटी को 20 मार्च से लॉन्ग टर्म के एएसएम फ्रेमवर्क स्टेज II से स्टेज I में भेजा रहा है. पिछले हफ्ते, NDTV और अदानी ग्रीन एनर्जी दोनों को स्टेज I से लॉन्ग-टर्म ASM फ्रेमवर्क स्टेज II के तहत रखा गया था.
इसके अलावा एनएसई ने शॉर्ट टर्म एएसएम निगरानी लिस्ट से अदानी पावर, अदानी विल्मर और अदानी एंटरप्राइजेज को हटा दिया.
क्या होता है ASM : एएसएम सेबी (शेयर मार्केट रेग्युलेटर) और एक्सचेंज (NSE-BSE) की एक पहल है जिसमें निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए शेयर्स को या तो शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म लिस्ट में रखा जाता है. आपको बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव आया था. इसीलिए इन कंपनियों के शेयरों को ASM में रखा गया.
शॉर्ट टर्म ASM में दो स्टेज होती हैं. पहली स्टेज के तहत 5/15 ट्रेडिंग सेशन तक शेयरों की सख्त निगरानी की जाती है और 6वें/16वें कारोबारी दिन से समीक्षा होती है.
अगर समीक्षा में लगता है कि अभी भी शेयरों के भारी उतार-चढ़ाव से छोटे निवेशकों की टेंशन बढ़ेगी तब शेयरों की आगे निगरानी की जाती है और ट्रेड-टू-ट्रेड (T2T सेगमेंट) में ले जाया जाता है और ट्रेडेड वैल्यू का 100% मार्जिन के रूप में ब्लॉक हो जाएगा, इसका मतलब साफ है कि ट्रेडिंग करते वक्त कोई इंट्राडे लीवरेज नहीं दिया जाता है.