SUMMARY
Adani Stocks : अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर आई इन बड़ी खबरों का सीधा असर सोमवार को इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है.
1. 20 मार्च 2023 से Adani Group के दो शेयरों को लॉन्ग टर्म के तहत अतिरिक्त निगरानी (ASM) के पहले चरण में रखा जाएगा. BSE और NSE ने अपने नए सर्कुलर में कहा है कि दो सिक्योरिटी को 20 मार्च से लॉन्ग टर्म के एएसएम फ्रेमवर्क स्टेज II से स्टेज I में भेजा रहा है.
इससे पहले NDTV और Adani Green Energy दोनों को स्टेज I से लॉन्ग-टर्म ASM फ्रेमवर्क स्टेज II के तहत रखा गया था. इसके अलावा एनएसई ने शॉर्ट टर्म ASM निगरानी लिस्ट से अदाणी पावर, Adani Green और Adani Enterprises को हटा दिया.
मालूम हो कि ASM सेबी और एक्सचेंज (NSE-BSE) की एक पहल है जिसमें निवेशकों की रक्षा के लिए शेयर्स को या तो शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म लिस्ट में रखा जाता है.
2. FMCG कंपनी Adani Wilmar ने जानकारी दी कि उसकी प्रमुख फ्लैगशिप फॉर्च्यून पल्स ने नेचुरल दाल की 9 कैटेगरी को लॉन्च किया है.
फॉर्च्यून की इन 9 तरह की दालों में अरहर दाल, मूंग दाल, चना दाल, मसूर दाल (मसूर मलका), काबुली चना, राजमा चित्रा, काला चना, सोना मूंग दाल और मसूर मलका (देसी) शामिल हैं. शुक्रवार को अदाणी विल्मर का शेयर 2 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था.