SUMMARY
Ajanta Pharma share price : एक हफ्ते में शेयर एक फीसदी बढ़ा है. तीन महीने में शेयर 6 फीसदी टूटा है.
फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी अजंता फार्मा को लेकर बड़ी खबर आई है. शेयर में आ रही लगातार गिरावट के चलते कंपनी अब बायबैक की तैयारी कर रही है.
शेयर बायबैक पर कंपनी की 10 मार्च को अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में बायबैक पर विचार होगा.
कंपनी के शेयर की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर एक फीसदी बढ़ा है. तीन महीने में शेयर 6 फीसदी टूटा है. एक साल में शेयर 3 फीसदी बढ़ा है. वहीं, तीन साल में शेयर 21 फीसदी बढ़ा है.
इससे पहले कंपनी ने 11 नवंबर 2022 को 7 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था. वहीं, 22 जून 2022 को कंपनी ने बोनस शेयर दिए थे. 1 शेयर पर दो बोनस शेयर दिए थे.
ICICI डायरेक्ट की रिपोर्ट में शेयर पर 1385 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.