SUMMARY
AJANTA PHARMA SHARE PRICE : शुक्रवार यानी 10 मार्च को कंपनी की बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक को मंजूरी मिल गई.
शेयर बायबैक उस स्थिति को कहते हैं जब कंपनी अपनी पूंजी से अपने ही शेयर वापस ख़रीदती है. बायबैक मतलब कंपनी मानती है कि बाज़ार में शेयर के भाव कम मिल रहे हैं. शेयर बायबैक से कंपनी का इक्विटी कैपिटल कम हो जाता है. बाज़ार से वापस ख़रीदे गए शेयर खारिज हो जाते हैं.बायबैक किए गए शेयरों को दोबारा जारी नहीं किया जा सकता. अब ऐसा ही अजंता फार्मा करने जा रही है.
अजंता फार्मा शेयर बायबैक- टेंडर रूट के जरिए शेयर बायबैक करने की योजना है. शेयर बायबैक पर 315 करोड़ रुपये खर्च होंगे. शेयर बायबैक 1425 रुपये के भाव पर बायबैक होगा.
कंपनी के शेयर की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर एक फीसदी बढ़ा है. तीन महीने में शेयर 6 फीसदी टूटा है. एक साल में शेयर 3 फीसदी बढ़ा है. वहीं, तीन साल में शेयर 21 फीसदी बढ़ा है.
एक निवेश के लिए तीन काम की बातें- शेयर बायबैक की अधिकतम कीमत देखनी चाहिए. बायबैक पर कंपनी कितना ख़र्च कर रही है. बायबैक कितने समय में पूरा होगा. बायबैक के समय कंपनी पर कितना रिज़र्व और सरप्लस है.