SUMMARY
Aster DM Healthcare share price : शेयर बाजार में जारी लंबे समय से जारी गिरावट के बीच Aster DM Healthcare का शेयर लगातार तेजी दिखा रहा है.
Aster DM Healthcare का शेयर एक हफ्ते में 2 फीसदी, 1 महीने में 11 फीसदी, 1 साल में 27 फीसदी उछला है. वहीं, तीन साल में शेयर ने 61 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वहीं, कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद शुक्रवार को ऐलान किया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी एस्टर फ़ार्मेसीज़ ग्रुप की रियाद में स्थित कंपनी Aster Arabia Trading Company LLC ने Kingdom of Saudi Arabia के साथ करार किया है.
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि इस करार का उद्देश्य स्थानीय लोगों को हेल्थकेयर सर्विस देना है. साथ ही, साल 2030 में कंपनी दवा बनाने का काम करेगी. इसके अलावा यूएई में कंपनी की कई बड़ी विस्तार योजनाएं है.
Aster DM Health का साल 2022 में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा 139.39 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, एक साल पहले ये 148.34 करोड़ रुपये था.
प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 37.88 फीसदी है. वहीं, कुल हिस्सेदारी का 10.44 फीसदी हिस्सा गिरवी रखा है. एफआईआई की कुल हिस्सेदारी 42.49 फीसदी है. घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 8.93 फीसदी है.