SUMMARY
Bank of Maharashtra : QIP यानी qualified institutional placement का इस्तेमाल कंपनियां QIP का इस्तेमाल घरेलू बाज़ार से रकम जुटाने के लिए करती हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी क्यूआईपी के जरिए रकम जुटाने की तैयारी कर रहा है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी एक राजीव का कहना है कि जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक क्यूआईपी के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहा है. इसके जरिए सरकार हिस्सेदारी बेचेगी.
QIP यानी qualified institutional placement होता है. इसके जरिए बैंक बड़े निवेशकों को हिस्सा बेचेगा. कंपनियां QIP का इस्तेमाल घरेलू बाज़ार से रकम जुटाने के लिए करती हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में केंद्र सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. सरकार की बैंक में 90 फीसदी हिस्सेदारी है. सेबी के नियमों के मुताबिक, पब्लिक होल्डिंग 25 फीसदी होनी चाहिए. इसीलिए सरकार हिस्सेदारी को घटाकर 85 फीसदी पर लाने की तैयारी कर रही है.
QIP के लिए मार्केट रेग्युलेटर यानी SEBI से मंज़ूरी की ज़रूरत नहीं होती है. QIP के लिए कंपनी नियमों के मुताबिक शेयर का भाव तय करती है .QIP का भाव शेयर के 2 हफ्ते के औसत भाव से कम नहीं हो सकता है.
QIP के लिए कौन पात्र- QIP के जरिये इंश्योरेंस कंपनियों, वित्तीय संस्थानों को शेयर जारी हो सकते हैं.विदेशी संस्थागत निवेशकों और वेंचर्स कैपिटल फंड्स को भी शेयर जारी हो सकते हैं.
QIP से फ़ायदा- QIP कंपनियों के पास रकम जुटाने का आसान और किफायती तरीका है. शेयर की बेहतर प्राइसिंग से निवेशकों को भी फायदा होता है.