SUMMARY
शेयर मार्केट में आप बेस्ट शेयर्स की तलाश में हैं तो जानिए उन बेस्ट पिक्स के बारे में जो दे सकते हैं बढ़िया रिटर्न और ये रिटर्न कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि 40 फीसदी तक का हो सकता है. जानिए ऐसे ही पांच बढ़िया रिटर्न दे सकने वाले कौन से शेयर हैं, जहां लगा सकते हैं आप दांव?
BERNSTEIN की सलाह पर आप SBI के शेयर पर दांव लगा सकते हैं. इसके लिए BERNSTEIN ने आउटपरफॉर्म करने का अनुमान लगाया है. इसका टारगेट 700 रुपये तय किया गया है.
BERNSTEIN ने बढ़िया रिटर्न दे सकने वाले शेयर्स में दूसरा नाम एक्सिस बैंक का दिया है. ये शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है. इसका टारगेट 1000 रुपये तय किया गया है.
बढ़िया पिक्स की लिस्ट में BERNSTEIN के मुताबिक तीसरा शेयर एचडीएफसी का है. इसके आउट परफॉर्म की उम्मीद जताई जा रही है. इसके लिए लक्ष्य 2200 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
CITI ने बेस्ट पिक्स के तौर पर भारती एयरटेल को चुना है. इसके लिए सिटी ने बाय की कॉल दी है. इसका लक्ष्य 940 रुपये तय किया गया है. 940 रुपये तय किया है.
CLSA ने बढ़िया रिटर्न देने वाले शेयरों में CLSA का नाम दिया है. इसके लिए बाय की कॉल दी गई है. इसका लक्ष्य 54 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.