SUMMARY
Stock Picks for 2023 India : HDFC सिक्योरिटीज ने साल 2023 के लिए अपनी टॉप पिक्स जारी है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
2023: HDFC सिक्योरिटीज की टॉप पिक्स में ACC पहला शेयर है. यहऊपरी स्तरों से 12% नीचे आ गया है.
अडानी के खरीदने का फायदा मिलेगा. लागत में कमी आ सकती है. नई क्षमता विस्तार का असर 2023 में दिखेगा.
दूसरा शेयर भारत फोर्ज है. डिफेंस,फोर्जिंग में बड़े ऑर्डर मिले हैं. कुल `240 करोड़ की क्षमता विस्तार का फायदा मिलेगा. एयरोस्पेस कारोबार में 400-1000 करोड़ आय हो सकती है.
तीसरा शेयर चेन्नई पेट्रो है. यह ऊंचाई से 53% गिर चुका है. लिहाजा वैल्यूएशन काफी आकर्षक हो गई है. रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार हो रहा है. 31580 करोड़ के कैपेक्स से फायदा भी कंपनी को मिलेगा.
चौथा शेयर IOC है. ऊपरी स्तरों से 20% गिर चुका है. अब ये शेयर काफी सस्ता है. डिविडेंड यील्ड करीब 11% है यानी कंपनी अच्छा डिविडेंड देती है. देश की कुल 32% रिफाइनरी क्षमता कंपनी के पास है. पानीपत, गुजरात रिफाइनरी की क्षमता विस्तार कर रही है. लिहाजा आमदनी बढ़ेगी. जिसका असर शेयर पर दिखेगा.
पांचवां शेयर L&T है. कंपनी की कुल ऑर्डरबुक 3.72 लाख करोड़ की है. अगले 2-3 साल में कर्ज 5000 करोड़ घटाने का लक्ष्य है. सब्सीडियरी के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान है. लिहाजा अगले साल मोटी कमाई का मौका है.
लिस्ट में छठा शेयर SBI का है. यह देश का सबसे बड़ा और भरोसेमंद बैंक है. NPA में कमी, CASA में सुधार जारी रहेगा. लिहाजा अगले साल भी शेयर में मोटी कमाई का मौका मिलेगा.
लिस्ट का आखिरी शेयर है PNC इंफ्रा. शेयर ऊपरी स्तर से 15% नीचे आ गया है. ऐसे में शेयर काफी आकर्षक लग रहा है. मौजूदा ऑर्डरबुक 19200 करोड़ रुपये है. FY23 में 8000-10000 करोड़ के नये ऑर्डर मि लने की उम्मीद है. नये प्रोजेक्ट के मोनेटाइजेशन से फायदा