SUMMARY
BHEL Share price : कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है.
साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा डबल हो गया है. मुनाफा 14.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी की आमदनी 5136 करोड़ रुपये से बढ़कर 5263 करोड़ रुपये हो गई है.
शेयर के रिटर्न पर नज़र डालें तो एक महीने और तीन महीने में शेयर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. वहीं, एक साल में शेयर 32%, तीन साल में 100% का बंपर रिटर्न दिया है.
सरकारी कंपनी में एफआईआई अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे है. जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ये 4.81 फीसदी से बढ़कर 8.48 फीसदी हो गई है.
घरेलू निवेशकों ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ये 14.45 फीसदी से बढ़कर 14.71फीसदी हो गई है.