SUMMARY
Adani Group Share : 22 फरवरी 2023 को गौतम अदाणी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अदाणी ग्रुप पर कई बड़ी खबरें आईं, जिनका सीधा असर इसके शेयरों पर पड़ सकता है.
Adani Group Share : आज अदाणी ग्रुप पर एक के बाद एक कई बड़ी खबरें आई. इसका असर कल के कारोबार में कंपनी के शेयरों पर दिख सकता है. बुधवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. ग्रुप की कंपनियों के कुल मार्केट कैप लाइफ टाइम हाई से 17.5 लाख करोड़ कम हो गया, वहीं अमेरिका बेस्ड शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद से इसमें 11.5 लाख करोड़ की कमी आई. आइए आज के उन सभी अपडेट्स के बारे में जानते हैं जिनका असर कल कंपनी के शेयरों पर पड़ सकता है.
1. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने सभी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी से अदाणी ग्रुप कंपनियों के लोन और सिक्योरिटी से जुड़ी सभी रेटिंग की जानकारी मांगी है. सेबी देखना चाहती है कि ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक्स में आई गिरावट का कंपनियों की कर्ज चुकाने की क्षमता पर कितना असर पड़ा है.
सभी आउट स्टैंडिंग रेटिंग्स, आउटलुक और साथ ही कंपनी के मैनेजमेंट के साथ हुई बातचीत के आधार पर (अगर ऐसी चर्चा हुई है) जानकारी मांगी गई है.
2. अदाणी ग्रुप ने म्यूचुअल फंड्स के बकाए का समय से पहले भुगतान शुरू कर दिया है. हालांकि एसेट मैनेजर मौजूदा परिस्थितियों में ग्रुप को और लोन देने में हिचक दिखा रहे हैं. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आदित्य बिरला सन लाइफ एमएफ और एसबीआई एमएफ को बकाए का भुगतान मिल चुका है.
सीएनबीसी टीवी 18 से खास बातचीत में कुछ एसेट मैनेजर ने कहा कि वो ऐसे किसी कंपनी को (जो सवालों का सामना कर रही है) और कर्ज देकर अपने दूसरे निवेशकों का भरोसा नहीं तोड़ना चाहते हैं.
3. अदाणी ग्रुप लगातार निवेशकों का विश्वास जीतने का प्रयास कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक Adani Transmission कुछ ही हफ्तों में लोन रिफाइनेंसिंग प्लान की घोषणा कर सकती है. सूत्रों के अनुसार कंपनी की अतिरिक्त लोन जुटाने की योजना नहीं है.