SUMMARY
Adani Group Stocks : हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर सबकी नजर है. इस मामले पर रोजाना कई बड़े अपडेट आते हैं, आइए जानते हैं इस हफ्ते क्या कुछ हुआ.
Adani Group Stocks : हफ्ते की शुरुआत में अदाणी ग्रुप ने बड़ा फैसला लिया था. अदाणी ग्रुप ने अपने रेवेन्यू बढ़ोतरी टारगेट को कम किया. खबर आई थी कि ग्रुप नए पूंजीगत व्यय को रोकने की योजना बना रहा है. अगले कारोबारी साल के लिए ग्रुप कम से कम 15 फीसदी से 20 फीसदी का रेवेन्यू बढ़ोतरी टारगेट कर रहा है. इसके अलावा गिरवी शेयरों के बदले कर्ज पर बैंक ने अहम जानकारी दी थी. SBI ने CNBC-TV18 से खास बातचीत में कहा था कि अदाणी ग्रुप को 140 फीसदी का मार्जिन बनाए रखना जरूरी है. वित मंत्रालय के मुताबिक सरकारी सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का अदाणी ग्रुप में एक्सपोजर कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट का 0.14 फीसदी है.
Adani Green ने बताया था कि एसबीआई कैप ट्रस्टी ने 13 फरवरी को गिरवी रखे 15.3 लाख शेयर रिलीज किए. ये कुल इक्विटी का 0.1 फीसदी हिस्सा है. इसके अलावा अदाणी की एक और कंपनी Adani Enterprises से जुड़ा बड़ा अपडेट आया. कंपनी अक्टूबर - दिसबंर तिमाही में मुनाफे में आ गई. दिसंबर तिमाही में कंपनी 820 करोड़ रुपए के मुनाफे में रही है.
ग्रुप की कंपनियों के शेयरों (Adani Group Share) में गिरावट को रोकने के लिए ग्रुप लगातार बड़े फैसले ले रहा है. पिछले साल लिए गए 500 मिलियन डॉलर के ब्रिज लोन को चुकाने के लिए लेंडर्स के साथ ग्रुप बातचीत कर रहा है. कंपनी की साख बचाने के लिए ग्रुप ने कहा कि उसके पास पर्याप्त कैश रिजर्व है. इसकी लिस्टेड कंपनियां अपने कर्ज को रिफाइनेंस करने में भी सक्षम हैं.
ग्लोबल इंडेक्स Morgan Stanley Capital Index, MSCI ने अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों के वेटेज में कमी को अगली समीक्षा तक के लिए टाल दिया है. अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन के वेटेज में कमी देखने को मिल रही थी. इसके बाद अपडेट आया कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए एक्सपर्ट पैनल के सुझाव पर अपना सीलबंद हलफनामा दाखिल किया. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अदाणी ग्रुप ने अकाउंटिंग फर्म ग्रांट थॉर्नटन को ग्रुप की कुछ कंपनियों के ऑडिट करने का काम सौंपा है, हालांकि बाद में ग्रुप ने साफ कर दिया कि ऐसी सभी खबर सिर्फ अफवाह हैं.
सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस वाली के नेतृत्व वाली बेंच ने अदाणी ग्रुप-हिंडेनबर्ग (Adani Group Hindenburg Report) मामले में सरकार के सीलबंद लिफाफे में जवाब को खारिज किया था. बेंच ने कहा था कि वह सीलबंद लिफाफे में केंद्र के सुझावों को स्वीकार नहीं करेगी.
शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अदाणी ग्रुप को लेकर दो बड़ी खबरें आई. NSE की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया कि अदाणी विल्मर कंपनी को अब निफ्टी-50 का हिस्सा बनाया जाएगा. ग्रुप की दूसरी कंपनी अदाणी पावर को लेकर भी खबर आई. अदाणी पावर निफ्टी 500, निफ्टी 200, निफ्टी 100, निफ्टी मिडकैप 150, निफ्टी लार्ज कैप 250 और निफ्टी स्मॉलकैप 400 इंडेक्स में शामिल होगी.