SUMMARY
POLICY BAZAR Block Deal update-POLICYBAZAAR में कल ब्लॉक डील हो सकती है.Softbank ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेच सकता है.
(1) अगर आपने POLICY BAZAAR (PB Fintech) के शेयर में पैसा लगाया है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि शुक्रवार यानी 2 दिसंबर को ब्लॉक डील के जरिए सॉफ्टबैंक हिस्सेदारी बेच सकता है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, Softbank ब्लॉक डील के जरिए 440 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर बेच सकता है.
(2)आपको बता दें कि पॉलिसी बाजार की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक शेयर बाजार में लिस्टेड है. गुरुवार को शेयर 461 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
(3)POLICY BAZAAR में 2.2 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हो सकती है. गुरुवार को बंद भाव से ये 5% डिस्काउंट पर हो सकती है. SOFTBANK की POLICY BAZAAR में 10 फीसदी हिस्सेदारी है.
(4) आपको बता दें कि इसमें प्राइसिंग की भी लिमिट होती है. डील में उस वक्त चल रहे बाजार भाव या फिर कारोबार शुरू होते वक्त पिछले बंद भाव का एक फीसदी ऊपर या नीचे का ही भाव दिया जा सकता है. जिससे कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव न देखने को मिले.
(5) ब्लॉक डील के ऑर्डर को सौ प्रतिशत पूरा होने पर ही फाइनल माना जाता है. डिमांड के मुकाबले एक हिस्से को लेकर ही रिस्पॉन्स मिलने पर ऑर्डर पूरा नहीं होता और पूरा ऑर्डर कैंसिल हो जाता है.