SUMMARY
KPI Green Energy: बोर्ड ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर को मंजूरी दे दी है. आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी...
केपीआई एनर्जी के शेयर खरीदने वालों को मुफ्त में एक शेयर मिलेगा. जी हां, अगर आपके पास 100 शेयर हैं तो बोनस के ऐलान के बाद उनकी संख्या बढ़कर 200 हो जाएगी.
इसका फायदा आपको डिविडेंड के तौर पर मिलेगा. मान लेते हैं कि कंपनी अगर आगे चलकर 1 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान करती है तो पहले आपको 100 रुपये मिलते. अब आपको 200 रुपये मिलेंगे
बोनस शेयर क्या होता है, इससे निवेशकों को क्या लाभ है? कंपनी जब निवेशकों को मुफ्त में शेयर देती है तो उसे बोनस शेयर कहा जाता है. निवेशकों को बोनस शेयर ख़ास अनुपात में मिलता है.यानी अगर कोई कंपनी 1:1 का बोनस देती है तो इसका मतलब है कि हर 1 शेयर पर आपको 1 बोनस शेयर मिलेगा.
हालांकि बोनस इश्यू के बाद इक्विटी कैपिटल बढ़ जाता है, लेकिन फेस वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता.
फेस वैल्यू में बदलाव नहीं होने से निवेशक को भविष्य में इसका फ़ायदा ज़्यादा डिविडेंड के तौर पर होता है.