SUMMARY
BSE MD CEO Sundararaman Ramamurthy : सेबी की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि 4 जनवरी 2023 से सुंदररमन राममूर्ति कार्यभार संभालेंगे.
नए साल 2023 में देश की सबसे पुरानी स्टॉक एक्सचेंज बीसीई बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को नया बॉस मिल जाएगा. शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि 4 जनवरी 2023 से सुंदररमन राममूर्ति कार्यभार संभालेंगे. वो BSE सुंदररमन राममूर्ति के नए MD और CEO नियुक्त किए गए है.
सुंदररमन के लिए यह स्टॉक एक्सचेंज में दूसरा कार्यकाल है. वे करीब 20 साल तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में काम कर रहे थे.
आशीष कुमार चौहान के बीएसई एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा देने के बाद राममूर्ति के नाम को सेबी की मंजूरी मिली. करीब पांच महीने के इंतजार के बाद सेबी ने 62 वर्षीय राममूर्ति के नाम को बीएसई सीईओ पद के लिए मंजूरी दी.
जब आशीष ने 2002 के आसपास एनएसई छोड़ा था तो सुंदररमन को बड़े पैमाने पर उनका पोर्टफोलियो और भूमिका संभालने के लिए दिया गया. इस बार फिर वे आशीष की जगह बीएसई में आए हैं. वे बैंक निफ्टी की सफलता की कहानी के पीछे रहे कुछ प्रमुख लोगों में से एक हैं. लेकिन कहा जाता है कि वे आसानी से खुश नहीं होते और एक कठिन टास्क मास्टर हैं.