SUMMARY
Dividend stocks India : डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाता है.यानी जिस निवेशक के पास जितने अधिक शेयर होंगे उसकी डिविडेंड रकम उतनी ही अधिक होगी.
कंपनी का कुल मुनाफ़े में निवेशकों को दिया गया हिस्सा डिविडेंड कहलाता है. डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाता है.यानी जिस निवेशक के पास जितने अधिक शेयर होंगे उसकी डिविडेंड रकम उतनी ही अधिक होगी.लगातार बेहतर डिविडेंड का रिकॉर्ड रखने वाली कंपनी में निवेश सुरक्षित माना जाता है. अब आपको ऐसी ही कंपनी के बारे में बताते हैं. जिसने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद दो बड़े डिविडेंड का ऐलान किया.
फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी सनोफी ने गुरुवार को तिमाही नतीजे जारी किए है. साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का 90.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 130.9 करोड़ रुपये हो गया है.
इस दौरान कंपनी ने 194 रुपये के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है.
इसके अलावा 183 रुपये का स्पेशल डिविडेंड का एलान किया है.
आपको बता दें कि डिविडेंड यील्ड वाले शेयरों में पैसा लगाने की सलाह अक्सर एक्सपर्ट देते हैं. डिविडेंड यील्ड से शेयर में सुरक्षित रिटर्न का अंदाज़ा मिलता है. यानी डिविडेंड यील्ड जितनी ज़्यादा होगी, निवेश उतना ही सुरक्षित होगा .डिविडेंड यील्ड= प्रति शेयर डिविडेंड X100/ शेयर भाव. 4% से ज़्यादा डिविडेंड यील्ड वाली कंपनियां ही डिविडेंड के आधार पर बेहतर होता है.