SUMMARY
TCS Declares 3rd Interim Dividend & Special Dividend: Payment Date, Eligibility? : TCS ने तिमाही नतीजों के समय अपने निवेशकों को खुश करने के लिए 75 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
कंपनी ने 67 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है. वहीं, 8 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी हुआ है. दिग्गज आईटी दिग्गज एक्स-डेट के आधार पर स्पेशल डिविडेंडऔर तीसरे अंतरिम लाभांश का भुगतान करेगी. टीसीएस के शेयर की कीमत 16 जनवरी 2022 यानी अगले हफ्ते सोमवार को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगी.
TCS ने कब-कब किया डिविडेंड का ऐलान- TCS ने इससे पहले 10 अक्टूबर को 8 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था. वहीं, 30 जून 2022 को भी 8 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था.
कब और कैसे मिलेगा? टीसीएस के मुताबिक, स्पेशल डिविडेंड और अंतरिम डिविडेंड एलीजेबल शेयरधारकों खाते में 3 फरवरी 2023 को पहुंचेगा यानी ये पेआउट डेट है. कंपनी ने 17 जनवरी 2023 रिकॉर्ड डेट तय की है.
ये दो डेट होते हैं रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट. रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2023 है. वह डेट होती है जिस दिन कंपनी यह देखती है कि कौन-कौन इन्वेस्टर्स हैं, जिनके डीमैट अकाउंट में शेयर्स हैं.
अगर आपको डिविडेंड का फायदा चाहिए तो रिकॉर्ड डेट के दिन आपके डीमैट अकाउंट में शेयर्स होने चाहिए. इसका मतलब साफ है टीसीएस के शेयर आपके डीमैट अकाउंट में 17 जनवरी 2023 तक होने चाहिए. यही उसकी रिकॉर्ड डेट है.
रिकॉर्ड डेट से एक या दो कारोबारी सत्र पूर्व एक्स डिविडेंड डेट होता है. डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को एक्स डिविडेंड डेट से पहले शेयर की खरीदारी करनी होगी ताकि वह शेयर उसके डीमैट अकाउंट में रिकॉर्ड डेट के दिन रहे.
यहां इस बात को समझना जरूरी है कि इंडियन स्टॉक मार्केट में जब आप कोई शेयर खरीदते हैं तो T+2 में वह आपके डीमैट अकाउंट में पहुंचता है. इसलिए एक्स डिविडेंड डेट से पहले तक खरीदारी करनी होगी. एक्स डिविडेंड डेट के दिन खरीदारी करने पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा.