SUMMARY
ब्रोकेरज फर्म ICICI Direct को उम्मीद है कि मध्यम अवधि में बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. लेकिन इस बीच निवेशकों के लिए बाजार में शानदार मौके भी बनेंगे. इसी को देखते हुए ICICI Direct ने कंपनियों के नतीजे, कैश फ्लो, रिटर्न ऑन इक्विटी और रिटर्न ऑन कैपिटल के आधार पर 8 शेयरों को चुना है. इनमें संवत 2079 में 16-35% तक की तेजी देखने को मिल सकती है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
ब्रोकेरज फर्म ICICI Direct को उम्मीद है कि मध्यम अवधि में बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. लेकिन इस बीच निवेशकों के लिए बाजार में शानदार मौके भी बनेंगे. इसी को देखते हुए ICICI Direct ने कंपनियों के नतीजे, कैश फ्लो, रिटर्न ऑन इक्विटी और रिटर्न ऑन कैपिटल के आधार पर 8 शेयरों को चुना है. इनमें संवत 2079 में 16-35% तक की तेजी देखने को मिल सकती है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
ICICI Direct ने City Union Bank के क्रेडिट कॉस्ट 15-18 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. मैनेजमेंट को उम्मीद है आगे बैंक की रिकवरी बढ़ सकती है. हालांकि, ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा कि स्लिपेजेज बढ़ने से रिस्ट्रक्चरिंग पर असर पड़ सकता है. बैंक के बिजनेस ग्रोथ में बढ़त की उम्मीद है.
Apollo Tyres को कमर्शियल और प्राइवेट वाहनों कि बिक्री बढ़ने का फायदा मिलेगा. यूरोपीय ऑपरेशन में बदलाव के बाद कंपनी ने मार्जिन को 10% से ऊपर कायम रखा है. साथ ही नेचुरल रबर और क्रूड में नरमी से भी कंपनी को फायदा मिलेगा.
ICICI Direct को उम्मीद है कि अगले दो वित्त वर्ष में Royal Enfield कि बिक्री वॉल्यूम में 25% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. कंपनी के वैल्युएशन भी सस्ते हैं. Hunter 350 को भी ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
असंगठित क्षेत्र में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है. टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के बाद कंपनी की मार्जिन अगले 1 साल में 50% की तेजी देखने को मिल सकती है. टूरिस्ट और बिजनेस स्पॉट पर रणनीतिक स्तर पर इस कंपनी के होटलों की मौजूदगी से भी फायदा मिलेगा.
स्थिर API ऑर्डर बुक, प्रोडक्ट लॉन्च, क्षमता विस्तार को देखते हुए ICICI Direct को उम्मीद है कि आगे इस शेयर में 35% की तेजी देखने को मिल सकती है. एंटी-डायबिटीज पोर्टफोलियो में प्रोडक्ट लॉन्च होने पर फॉर्मुलेशन कारोबार से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ और आय में तेजी देखने को मिली है. यही कारण है कि ICICI Direct को अगले दो साल में कंपनी की आय 22% और मुनाफा 46% तक रहने का अनुमान है. इस शेयर के वैल्युएशन भी वाजिब हैं. नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी के आने से भी कंपनी को फायदा मिलेगा.
ICICI Direct को उम्मीद अगले दो वित्त वर्ष में कंपनी की कम्पाउंड आय ग्रोथ 16 फीसदी तक रह सकती है. कच्चे माल की कीमतो में नरमी, प्रीमियम प्रोडक्ट की लॉन्चिंग से मार्जिन में रिकवरी की उम्मीद है.